बिहार में नीतीश कुमार की सरकार 16 अगस्त से स्कूल खोलने जा रही है. इसके साथ प्राथमिक कक्षाएं भी खुलेंगी. इसका बड़ा कारण एक ये बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के अनुसार पूरे देश में करीब 2 करोड़ 90 लाख बच्चों के पास ऑनलाइन पढ़ाई के साधन नहीं हैं. उनमें से करीब 1 करोड़ 43 लाख से अधिक बच्चे केवल बिहार के हैं.