Bihar Viral Video: बिहार के एक स्कूल में शनिवार को बवाल मच गया. टीचर के थप्पड़ से बौखलाए छात्र ने अपने परिजनों को बुलाया और फिर स्कूल में घुसकर टीचर की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान महिला टीचर ने ऐसा नहीं करने की गुहार भी लगाई लेकिन गुस्साए छात्र और उसके परिजनों ने किसी की एक नहीं सुनी. इस घटना में शिक्षक राकेश रंजन श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए और बीच बचाव के लिए आए एक अन्य शिक्षक को भी चोटें आई है. इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.