शिक्षक की विदाई पर फूट-फूटकर रोए बच्चे, पूरा गांव हुआ भावुक | Bihar Teacher Viral Video | Motihari

  • 5:15
  • प्रकाशित: जुलाई 23, 2025

इस वीडियो में देखें Bihar के Motihari जिले के एक स्कूल का भावुक कर देने वाला नजारा, जहां एक शिक्षक की विदाई पर बच्चे और पूरा गांव रो पड़ा।[5][6] यह वीडियो गुरु-शिष्य के अनमोल रिश्ते को दर्शाता है. वीडियो में आप देखेंगे: शिक्षक मधुरेन्द्र कुमार के लिए बच्चों का अटूट प्यार। अपने टीचर से लिपटकर रोते हुए मासूम बच्चे। बच्चों की ज़ुबान पर बस एक ही बात, "सर मत जाइए"। शिक्षक की विदाई पर दुखी गांव वाले और नम आंखों वाले माता-पिता। खुद को रोने से नहीं रोक पाए शिक्षक मधुरेन्द्र कुमार। यह कहानी सिर्फ एक सरकारी स्कूल के शिक्षक के तबादले की नहीं है, बल्कि यह उस गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते की है जो किताबों से परे है। यह दिखाती है कि एक अच्छा शिक्षक कैसे बच्चों के दिलों में अपनी जगह बना लेता है।[7] अगर आप भी एक शिक्षक का सम्मान करते हैं या गुरु-शिष्य के इस खूबसूरत रिश्ते को मानते हैं, तो इस वीडियो को ज़रूर देखें और शेयर करें। 

संबंधित वीडियो