बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) की तारीखों की घोषणा के बाद गठबंधन का खेल शुरू हो गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा (RLSP) ने यूपीए (UPA) से नाता तोड़ दिया है. कुशवाहा दो बजे अलग होने का ऐलान करेंगे. बिहार चुनाव के लिए बीएसपी के साथ तीसरा मोर्चा बनाया जाएगा. यह मोर्चा उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा. कुशवाह एनडीए (NDA) से भी संपर्क में थे, लेकिन सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन सकी.