Bihar Politics: जाति, राष्ट्रवाद या विकास, बिहार चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या? NDTV Election Cafe

 

NDTV Election Cafe: ऑपरेशन सिंदूर चलाकर 6-7 मई की दरमियानी रात भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया । हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए । जवाब में पाकिस्तान ने सीमा पर गोलीबारी शुरु कर दी । साथ ही पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य और रिहायशी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए मिसाइल और ड्रोन से हमला किया जिसे भारत ने नाकाम कर दिया । भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस राडार और सिस्टम को निशाना बनाया । भारत के आक्रामक रवैये के बाद पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर की पेशकश हुई जो 10 मई से लागू है । इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर भी और राजनीतिक हलके में भी बयानबाजियों का दौर जारी है । जहां सरकार , बीजेपी और समर्थक पूरे ऑपरेशन की सफलता को लेकर उत्साहित हैं वहीं विपक्षी और आलोचक ऑपरेशन को जल्दी खत्म किए जाने पर सवाल भी उठा रहे हैं । बीजेपी आज से बिहार में तिरंगा यात्रा निकाल रही है । कल राहुल गांधी बिहार में होंगे । प्रधानमंत्री मोदी 30 मई को बिहार दौरे पर हैं । तेजस्वी ने कहा कि सेना के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए । ऑपरेशन सिंदूर’ का बिहार चुनाव पर कितना असर ? जाति, राष्ट्रवाद या विकास – बिहार चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या ? आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा

संबंधित वीडियो