Bihar Murder Case: अंधविश्वास में पूरा परिवार खाक, देश को पीछे धकेलने वाली सोच की X Ray Report

  • 37:24
  • प्रकाशित: जुलाई 08, 2025

Purnia Family Murder Case: सोचिए, वो पांच लोग, उनकी क्या गलती थी? सिर्फ इतनी कि कुछ जाहिल और वहशी लोगों ने उन्हें अपनी मुसीबतों का जिम्मेदार मान लिया। ये कोई पहली घटना नहीं है। देश के कई हिस्सों से ऐसी खबरें आती रहती हैं, जहां अशिक्षा और गरीबी का फायदा उठाकर कुछ लोग दूसरों को डायन या चुड़ैल बताकर निशाना बनाते हैं। उनके साथ मारपीट करते हैं, उन्हें गांव से निकाल देते हैं, और कई बार तो जान तक ले लेते हैं। जैसा बिहार के पूर्णिया में हुआ., अंधविश्वास को लेकर सरकारी आंकड़े क्या कहते हैं..इसका एक्स रे करना जरूरी है.