Purnia में 'डायन' के नाम पर हत्या से आगे की खबर ये है | Bihar Election 2025 | Purnia Family Murder

  • 24:05
  • प्रकाशित: जुलाई 08, 2025

Bihar Crime News: पूर्णिया में डायन का आरोप लगा कर एक परिवार के 5 लोगों को जला दिया गया। कानून, पुलिस,प्रशासन,प्रधान, सब थे फिर भी घंटो हिंसा चलती रही कोई उसे रोक नहीं पाया। जब पांच लोग जिंदा जला दिए गए तो कहते हैं कि बदनाम करने की साजिश है। पटना में मर्डर हो गया। बिहार के दूसरे हिस्से में जुर्म हो रहा है। सवाल पूछो...तो कहते हैं चुनाव है इसलिए सरकार को बदनाम करने की साजिश है। 

संबंधित वीडियो