Bihar Murder Case Update: बिहार के सुशासन में 8 दिनों के अंदर 17 मर्डर हो गए. इंसान की जान क्या हुई...नाप-तौल की चीज हो गई...कहने में अच्छा नहीं लगता लेकिन हिसाब यही बनता है कि पिछले कुछ दिनों से लगभग हर 10 घंटे में बिहार में एक हत्या हो रही है.