सक्रिय राजनीति में प्रियंका गांधी की एंट्री पर बिहार के मंत्री विनोद नारायण झा ने विवादित बयान दिया है. पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रियंका के पास सिर्फ़ खूबसूरती है, उनके पास कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है. विनोद नारायण झा ने ये भी कहा कि सिर्फ़ सुंदर चेहरा होने से वोट नहीं मिलता. कांग्रेस ने हाल ही में प्रियंका को महासचिव बनाने के साथ-साथ पूर्वी यूपी का प्रभारी बनाया है. मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है.