बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की मौत मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर की है. बच्चों की मौत के मामले पर दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, बिहार और यूपी सरकार से सात दिनों में जवाब मांगा है. इस पर मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद का कहना है कि 'सुप्रीम कोर्ट के नोटिस पर बिहार सरकार जवाब देगी. मुजफ्फरपुर में बारिश के बाद हालात में सुधार हुआ है. नए मरीजों की संख्या कम हुई है. ज्यादा मामले गरीब परिवारों में दर्ज किए गए हैं. कुछ डॉक्टर गर्मी को कारण बता रहे हैं जबकि कुछ लोग लीची को. अभी शोध जारी है.'