बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक को जनता दल यूनाइटेड से बाहर का रास्ता दिखाते हुए मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है. NDTV से खास बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैंने ये कहा था कि मंत्री पद सिर्फ सुख-सुविधा के लिए नहीं है, काम के लिए भी है और मैंने काम करके दिखलाया भी है लेकिन काम में अड़चन हो रहा था एक पदाधिकारी के द्वारा, जिसकी सूचना मैंने कई बार माननीय मुख्यमंत्री जी को दी थी. इसपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी.' उन्होंने यह भी कहा कि वह जेडीयू में उपेक्षित महसूस कर रहे थे.