Bihar Flood: पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कल कटिहार जिला के कुर्सेला प्रखंड पहुंचे जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और अपने निजी कोष से राहत सामग्री का भी वितरण किया. वहीं उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के तकलीफ को देखते ही संबंधित पदाधिकारी को फोन लगा कर बाढ़ राहत शिविर लगाने , सरकारी नाव ओर अन्य बाढ़ राहत सामग्री मुहैया कराने को कहा. कुर्सेला प्रखंड के बाढ़ निरीक्षण के बाद वे नाव से पूर्णिया के रुपौली विधानसभा अंतर्गत कोयली सिमरा पूरब पंचायत के कोसकीपुर और सिमरा गांव नंदगोला, टिकापटी के दौरा किया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान सांसद पप्पू यादव ने कोसकीपुर और सिमरा गांव के बाढ़ प्रभावित परिवारों को 1000 पैकेट राहत सामग्री प्रदान की। साथ ही, उम्रदराज पुरुषों और महिलाओं को व्यक्तिगत रूप से नगद राशि भी दिए। बाढ़ से प्रभावित महिलाओं के लिए उन्होंने 500-500 रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता दी। इसके अलावा, गांव में बाढ़ से जूझ रही महिलाओं की स्वच्छता और गरिमा को ध्यान में रखते हुए शौचालय निर्माण के लिए 10 हजार रुपये की सहायता भी दी.