बिहार में बाढ़ से हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. 10.5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं और करीब 16 हजार लोग शेल्टर होम में रहने को मजबूर हैं. बाढ़ के चलते सैकड़ों घर तबाह हो गए. फसलों को नुकसान पहुंचा है. फंसे हुए लोगों के लिए NDRF की कई टीम जुटी हुई हैं. सभी प्रभावित जिलों में राहत कार्य जारी हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ के हालात पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट मीटिंग की. राज्य में बाढ़ से सबसे ज्यादा समस्तीपुर, गोपालगंज, दरभंगा और सिवान प्रभावित हैं.