Bihar Flood: सहरसा-दरभंगा बॉर्डर पर पुनाछ में बाढ़ पीड़ितों ने राहत सामग्री बांटने आई गाड़ी को लूट लिया। सड़क के दोनों किनारे रह रहे सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों ने सामुदायिक रसोई के सामने राहत सामग्री की गाड़ी के रुकते ही उसे घेर लिया. बीसियों लोग गाड़ी पर चढ़ गए और राहत सामग्री के पैकेट नीचे अपने लोगों को फेंक-फेंककर देने लगे। तकरीबन आधा घंटे तक यही माहौल रहा। जब सारे पैकेट लूट लिए, तब बाढ़ पीड़ितों ने गाड़ी को आगे जाने दिया।