बिहार (Bihar) में सुशासन और विकास के दावे के बीच सिस्टम की एक शर्मनाक तस्वीर कटिहार (Katihar) में सामने आई है. यहां एक शख्स बंद बोरे में अपने बेटे के शव को लेकर तीन किलोमीटर तक पैदल दूरी तय करने को मजबूर हुआ. इस व्यक्ति का 13 साल का बेटा नदी पार करने के दौरान भागलपुर के गोपालपुर में नाव से गिर गया था. जिससे उसकी मौत हो गई. बाद में बेटे का शव कटिहार जिले में मिला. शव को वापस लाने में न तो भागलपुर पुलिस ने और न ही कटिहार पुलिस ने कोई संजीदगी दिखाई. ऐसे में एक पिता को अपने बेटे का शव बोरे में बंद करके तीन किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा.