देश में आज तीन बड़ी राजनीतिक घटनाएं हुईं...समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घुसपैठिया कह दिया. तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बिहार में बाहरी कह दिया. महाराष्ट्र के ठाणे में MNS पार्टी के ऑफिस में एक हिंदी भाषी महिला को बाहरी या घुसपैठिया बताकर तमाचे मारे गए. इन तीनो में कॉमन की वर्ड है पॉलिटिक्स। पॉलिटिक्स में बाहरी या घुसपैठिया बहुत भावुक और घातक शब्द है। भारतीय राजनीति के इतिहास और भविष्य में ये शब्द अपनी जगह मजबूत बनाए हुए है।