Pappu Yadav Interview: वहीं क़ानून व्यवस्था के मुद्दे पर पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल उठा दिया. पप्पू यादव ने कहा कि इस मुद्दे को तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता के तौर पर ठीक से नहीं उठा रहे हैं और विरोध केवल सोशल मीडिया तक सीमित रह गया है. बालू, शराब माफिया, नेता और अफसरों का नेक्सस बन गया है और इसमें सभी पार्टियों के नेता शामिल हैं. गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में हुए एनकाउंटर पर भी पप्पू यादव ने सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले चिराग पासवान को पहले एनडीए से बाहर आने की चुनौती दी.