Bihar Elections 2025: योगी आदित्यनाथ का अंदाज़, उनका स्टाइल और उनका स्ट्राइक रेट — सब कुछ चुनावी मंचों पर एक अलग ही ऊर्जा भर देता है। बिहार चुनाव में भी योगी बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में पूरी ताकत से मैदान में हैं। लेकिन अब इस मुकाबले में असदुद्दीन ओवैसी भी उतर चुके हैं, जो अपने भाषणों और सटीक सवालों से माहौल गर्मा रहे हैं। सवाल ये है कि ‘M मैग्नेट’ यानी मुस्लिम वोट बैंक किसके साथ जाएगा — योगी की लहर चलेगी या ओवैसी का असर बढ़ेगा? देखिए बिहार की सियासत के इस दिलचस्प मुकाबले की पूरी कहानी।