Bihar Election Breaking News: Tejashwi Yadav को Election Commission ने भेजा Notice

  • 3:56
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2025

Bihar Election Breaking News: निर्वाचन आयोग ने बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर उनके द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए गए वोटर ID कार्ड की मांग की है, ताकि उसकी जांच हो सके. आयोग ने यह भी कहा कि जो EPIC नंबर तेजस्वी यादव ने दिखाया वह वैलिड नहीं है. तेजस्वी यादव के आरोपों पर ERO ने जवाब मांगा है. ERO ने कहा, "प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया गया ID कार्ड आधिकारिक रूप से निर्गत प्रतीत नहीं होता है. ऐसे में इसमे जांच की जरूरत है. आयोग ने ईपिक कार्ड का विवरण और ओरिजिनल कॉपी की मांग की है. ताकि यह जांच हो सके कि तेजस्वी के दो EPIC नंबर कैसे है? 

संबंधित वीडियो