बिहार में भी कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसके मद्देनजर केंद्र की एक तीन सदस्यीय टीम रविवार को पटना पहुंचेगी. इस टीम का नेतृत्व स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल करेंगे, जो सरकार को स्थिति से निपटने के बारे में बताएंगे. बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1742 मामले सामने आए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 8129 है. 24 घंटों में 10,273 सैंपलों की जांच की गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं.