Bihar Board 12th Class Topper: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी हो चुका है। बिहार बोर्ड 12वीं के साइंस स्ट्रीम में 89.50 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जबकि आर्ट्स का रिजल्ट 82.75 प्रतिशत और कॉमर्स का 94.77 प्रतिशत रहा है. कुल मिलाकर बिहार बोर्ड का पास प्रतिशत कुल मिलाकर 86.50 रहा है. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के तीनों स्ट्रीम में लड़कियों का जलवा रहा. साइंस में प्रिया जायसवाल, आर्ट्स में अंकिता और काॅमर्स में रोशनी कुमारी ने टॉप किया है। आर्ट्स स्ट्रीम की टॉपर अंकिता कुमारी के 94.6%, कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर रौशनी कुमारी के 95% और साइंस स्ट्रीम की टॉपर प्रिया जायसवाल के 96.8% अंक आए हैं। इनमें से कुछ टॉपर्स ने बात की NDTV से आइए आपको सुनवाते हैं।