Bihar Board 10th Result 2025: मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. बिहार में दसवीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाली साक्षी ने इन लाइनों को प्रमाणित कर दिया है. बिहार के समस्तीपुर में इस छोटे से घर में रहने वाली साक्षी एक बढ़ई की बेटी हैं, एक सरकारी स्कूल की छात्रा हैं...जिन्हें आज से पहले शायद कोई नहीं जानता होगा...लेकिन अपनी मेहनत, लगन और शिक्षा के दम पर उन्होंने अपनी पहचान पूरे बिहार राज्य में दर्ज कर ली है.