UPSC CSE Result 2024: टॉप 5 टॉपर में 3 लड़कियां आखिर कौन हैं? | Shakti Dubey | Harshita Goyal

  • 2:08
  • प्रकाशित: अप्रैल 22, 2025

UPSC CSE Result 2024: UPSC ने 22 अप्रैल को यूपीएससी सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है. यूपीएससी सिविल सर्विस में शक्ति दुबे ने रैंक 1 हासिल किया है. वहीं हर्षिता गोयल दूसरे और डोंगरे अर्चित पराग तीसरे स्थान पर हैं. आपको बता दें इस साल सिविल सेवा परीक्षा 2024 में कुल 1,009 उम्मीदवार पास हुए हैं. इसमें जनरल कैटेगरी के 335, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 109, एससी कैटेगरी के 160 और एसटी कैटेगरी के 87 उम्मीदवार हैं. इस साल सबसे चौकांने वाली बात ये ही की टॉप पांच उम्मीदवारों में तीन लड़किया हैं और दो लड़के हैं. शक्ति दुबे ने पहला स्थान, हर्षिता गोयल ने दूसरा और शाह मार्गी चिराग ने चौथा स्थान हासिल किया है. आइए इन तीनों टॉपर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.