क्या बिहार में कोरोना का खौफ खत्म, रैलियों से मास्क नदारद

  • 10:21
  • प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2020
शनिवार को सासाराम में नीतीश कुमार ने तीन रैलियां करके लालू यादव पर परिवारवाद का आरोप लगाया. लेकिन बिहार में करोना से एक हजार लोगों की मौत के बावजूद अब रैलियों में न तो करोना की कोई गाइड लाइन पर अमल होता दिख रहा है और न ही कोरोना अब बिहार की राजनीति में कोई मुद्दा है. पेश है नीतीश के चुनावी रैली पर रवीश रंजन शुक्ला की रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो