पंजाब के अमृतसर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. दशहरे के दिन रावण दहन के दौरान एक जलते पुतले की वजह से वहां भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि वहीं पास से एक डीएमयू ट्रेन गुजर रही थी और भगदड़ के बाद भागते लोग उसकी चपेट में आ गए. हादसा शहर के चौड़ा फाटक के पास हुआ है. हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. हालांकि हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तेज गति से आ रही ट्रेन ने चौड़ा बाजार के पास कई लोगों को कुचल दिया.