महाराष्ट्र की सियासत (Maharashtra Crisis) में हर दिन नए रंग देखने को मिल रहे हैं. शिवसेना (Shivsena) के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)में भी दो गुट बन गए हैं. पहला- शरद पवार गुट और दूसरा- अजित पवार गुट. दोनों ने अपनी ताकत दिखाने के लिए बुधवार को बैठक बुलाई है. अपने चाचा शरद पवार से अलग होकर महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद अजित पवार (Ajit Pawar)ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के 53 में से 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. हालांकि, अजित पवार समेत 8 विधायकों के साथ शपथ लेने के दो दिन बाद यह स्पष्ट नहीं है कि शरद पवार (Sharad Pawar) गुट और अजित पवार गुट में कौन बड़ा है.