Mumbai में आज MVA और BJP का बड़ा प्रदर्शन, ये नेता होंगे शामिल

  • 14:05
  • प्रकाशित: सितम्बर 01, 2024

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में महाविकास अघाड़ी आज बड़ा आंदोलन करने जा रहा है... इसके जवाब में बीजेपी(BJP) भी आंदोलन करने जा रही है... महाविकास अघाड़ी की रैली फोर्ट के हुतात्मा चौक से शुरू होकर गेटवे ऑफ इंडिया तक जाएगी... MVA की इस रैली में शरद पवार(Sharad Pawar) , उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) और नाना पटोले(Nana Patole) जैसे बड़े नेता हिस्सा लेंगे.

संबंधित वीडियो