अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मनमानी ट्रेड पॉलिसी को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि फेडरल अपील कोर्ट ने उनके द्वारा 'नेशनल इमरजेंसी' घोषित कर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने साफ कहा है कि राष्ट्रपति को टैरिफ लगाने के "असीमित अधिकार" नहीं दिए जा सकते, क्योंकि यह शक्ति मूल रूप से कांग्रेस के पास है। इस फैसले से न केवल ट्रंप की वैश्विक दबाव बनाने की रणनीति कमजोर हुई है, बल्कि अगर सुप्रीम कोर्ट भी इसे बरकरार रखता है, तो अमेरिकी सरकार को वसूले गए 159 अरब डॉलर भी लौटाने पड़ सकते हैं। ट्रंप ने इस फैसले को "अमेरिका को तबाह करने वाला" बताकर सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है।