US में Khalistani पर बड़ा एक्शन, 8 Terrorists Arrested, NIA की लिस्ट में मोस्ट वांटेड भी पकड़ाया

  • 5:55
  • प्रकाशित: जुलाई 13, 2025

Khalistani Terrorists Arrested In US: इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया है कि शनिवार को पवित्तर सिंह बटाला सहित 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। सैन जोकिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने शनिवार को एक बयान में कहा, "11 जुलाई 2025 को विभिन्न एजेंसियों ने FBI की SWAT टीम के साथ मिलकर गैंग से संबंधित अपहरण के सिलसिले में दिलप्रीत सिंह, अर्शप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, विशाल, पवित्तर सिंह, गुरताज सिंह, मनप्रीत रंधावा और सरबजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। 

संबंधित वीडियो