बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में छात्रों का एक गुट संस्कृत साहित्य पढ़ाने के लिए एक मुस्लिम टीचर की नियुक्ति के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहा है. छात्रों का कहना है कि उन्हें उनके धर्म और संस्कृति की शिक्षा सिर्फ़ कोई आर्य ही दे सकता है. लिहाज़ा उनकी नज़र में अनार्य टीचर फ़िरोज़ ख़ान के ख़िलाफ़ वो 12 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. धर्म के नाम पर किसी योग्य टीचर का विरोध करने वालों को कैंपस में आंदोलन करने की छूट मिली हुई है.