Bhopal Tower Protest: मध्य प्रदेश में मुशकिलों की ओर ध्यान खीचने के लगता है दो ही रास्ते बचे है.... एक धरना प्रदर्शन... और दूसरा मोबाइल टावर पर चढ़ जाना... वो भी खासकर भोपाल मे.... तो राजधानी भोपाल में चाहे वेतन की बढोतरी की मांग हो या फिर नेटवर्क ढूंढने की कोशिश.... टावर का सहारा लिया जा रहा है...