Bhopal Gas Tragedy: 4 दशक बाद भी ताजे हैं त्रासदी के जख्म, याद कर दहल जाता है दिल

  • 4:25
  • प्रकाशित: दिसम्बर 03, 2024

Bhopal Gas Tragedy: दो और तीन दिसंबर 1984 की दरम्यानी रात यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड के कीटनाशक कारखाने से मिथाइल आइसोसाइनेट गैस लीक हो गई. नतीजा दुनिया के सबसे भयानक औद्योगिक हादसे के रूप में सामने आया. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जहरीली गैस ने 5,000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली. गैस का असर पांच लाख से ज्यादा लोगों पर पड़ा. जो लोग त्रासदी में बच गए, चार दशक बाद भी उनके शारीरिक और भावनात्मक घाव ताजा हैं.

संबंधित वीडियो