मुंबई से सटे भिवंडी में सोमवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे एक 3 मंजिला इमारत ढह गई. हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है और राहत और बचाव का काम लगातार जारी है. स्थानीय प्रशासन और NDRF की मदद से राहत और बचाव का काम जारी है. इस हादसे में जहां 40 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है तो वहीं सड़क छोटी होने के कारण राहत और बचाव के काम में NDRF को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. भिवंडी में इस तरह के 750 से भी ज़्यादा जर्जर इमारतें मौजूद हैं. इस इमारत को भी 3 बार नोटिस दिया जा चुका था, प्रशासन जहां अब मुआवजे की बात कर रहा है तो वहीं स्थानीय विधायक की मांग है कि चीजों को सुधारा जाए.