भीमा-कोरेगांव हिंसा के मामले में अब अगली सुनवाई 12 सितंबर को होगी. गौरतलब है कि यह सुनवाई बीते दिनों इस मामले में हुई पांच गिरफ़्तारियों को लेकर होनी है.पिछली सुनवाई में कोर्ट ने ट्रांज़िट रिमांड की मांग को ख़ारिज करते हुए गिरफ़्तार किए गए सभी लोगों को उनके घरों में ही आज तक नज़रबंद रखने का आदेश दिया था. याचिका में पांचों गिरफ़्तारियों को चुनौती दी गई है.इतिहासकार रोमिला थापर के साथ 5 लोगों की याचिका पर सुनवाई हो सकती है. इस याचिका में प्रोफ़ेसर सुधा भारद्वाज, वरवर राव, अरुण फ़रेरा, गौतम नवलखा और वेरनन गोंज़ाल्विस की गिरफ़्तारियों को चुनौती दी गई है.