Sanatan Hindu Ekta Padyatra: बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री (बाबा बागेश्वर) द्वारा दिल्ली से वृंदावन तक निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को लेकर मौलाना साजिद रशीदी ने तीखा बयान दिया है. ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि ऐसी पदयात्राओं का धर्म से कोई संबंध नहीं है, ये यात्राएं सिर्फ सोशल मीडिया पर चमकने के लिए निकाली जाती हैं. उन्होंने यात्रा को राजनीतिक बताते हुए कहा कि ऐसे ही चला तो मुस्लिम भी यात्रा निकालेंगे.