भारत बायोटेक की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के तीसरे ट्रायल के अंतरिम नतीजे जारी हो गए हैं. तीसरे ट्रायल में कोवैक्सीन की क्लिनिकल क्षमता 81 फीसदी निकली है. इस ट्रायल में 25 हजार 800 लोग शामिल हुए. लेकिन अंतरिम नतीजे 43 नमूनों के आधार पर लिए गए हैं. कंपनी के मुताबिक, 25800 पार्टिसिपेंट्स को तीसरे फेज में शामिल किया गया था. 43 केस के अंतरिम डेटा पर ये देखा गया कि, 36 केस में कोवैक्सीन, 7 केस में प्लेसिबो पड़ा था. आंकड़े देखने के बाद यह पाया गया है कि कोरोना को काबू करने में कोवैक्सीन 80.6 फीसदी कारगर है. हैदराबाद स्थित प्रसिद्ध टीका निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने कहा है कि कोरोनावायरस टीके की पहली खुराक लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है और उनके इस कदम से महामारी के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान को बढ़ावा मिलेगा.