Bharat Bandh 21 August: आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court On SC-ST Reservation) के हालिया फैसले के विरोध में 'आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति' आज एक दिन का भारत बंद कर रही है। इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्यों को एससी और एसटी में 'क्रीमी लेयर' की पहचान करनी चाहिए और उन्हें कोटा लाभ से बाहर रखना चाहिए। इसके बाद, आंदोलनकारियों को पटना में सड़कों को अवरुद्ध करते और वाहनों की आवाजाही को रोकते देखा गया। सुप्रीम कोर्ट ने ईवी चिन्नैया मामले में बहुमत से दिए गए फैसले को भी खारिज कर दिया और एससी और एसटी के उप-वर्गीकरण की अनुमति दी।