Berlin Movie Starcast: सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक में क्राइम थ्रिलर कहानियों की बाढ़ आ गई है। सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। इसी बीच दर्शकों का दिमाग घुमाने और मनोरंजन करने जी5 की फिल्म बर्लिन रिलीज हो चुकी है। बर्लिन' एक आगामी भारतीय जासूसी थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म 1990 के दशक की नई दिल्ली के राजनीतिक माहौल में सेट है और एक जटिल जासूसी कहानी पेश करती है। फिल्म का निर्देशन अतुल सबरवाल ने किया है। आइए जानते हैं कैसी है अपारशक्ति खुराना की फिल्म बर्लिन सितारों की जुबानी