Israel Hamas War के बीच Benjamin Netanyahu का बड़ा बयान 'Hamas के ख़त्म होने तक War नहीं रुकेगा'

Netanyahu On Hamas: ग़ाज़ा (Gaza Strip) में महीनों से जारी युद्ध और भीषण तबाही का मंजर क्या थमने वाला है...इज़रायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ताज़ा बयान में कहा है कि ग़ाज़ा में तीव्र लड़ाई रुकेगी...हांलाकि युद्द जारी रहेगा...एक इंटरव्यू में नेतन्याहू ने कहा कि ग़ाज़ा में भीषण लड़ाई का दौर ख़त्म होगा और रफ़ाह में भी ऑपरेशन की तीव्रता में कमी आएगी...हांलाकि उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि हमास के ख़त्मे तक युद्ध जारी रहेगा...नेतन्याहू ने चैनल 14 को दिए इंटरव्यू में ये बात कही ग़ाज़ा में तीव्र लड़ाई रूकेगी, पर युद्ध जारी रहेगा 

संबंधित वीडियो