बेंगलुरू में रहने के लिए किराए पर मकान लेना आसान नहीं है. यहां 10 माह से एक साल का किराया एडवांस में देना पड़ता है यानी अगर फ्लैट का किराया 30 हज़ार है तो एडवांस 3 लाख से 4 लाख के बीच. ऐसे में कर्नाटक सरकार, केंद्र के मॉडर्न टेनेंसी एक्ट (Model Tenancy Act) को लागू करना चाहती है लेकिन मकान मालिक इसके पक्ष में नहीं दिख रहे. एक अनुमान के अनुसार, कोरोना की वजह से सिर्फ बेंगलुरू शहर में 4 लाख के आसपास किराए की जगह खाली है. इस समय आप बेंगलुरू में कहीं भी जाए To Let का बोर्ड हर गली-मोहल्ले में मिल जाएगा. अपार्टमेंट हो या फिर परंपरागत घर, खाली होने के बाद सबसे बड़ी वजह 10 से 12 महीने का एडवांस किराया हैयानी अगर आप के घर का किराया 25 हज़ार रुपया माह है तो आपको ढाई से 3 लाख रुपया एडवांस देना होगा जिसका ब्याज भी आपको वापसी के वक़्त नहीं मिलेगा.