बेंगलुरु शहर में तकरीबन 100 करोड़ रुपए चालान के तौर पर ट्रैफिक पुलिस सालाना वसूलती है लेकिन इसके बावजूद ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों की तादाद कम नहीं हो रही. अब ट्रैफिक पुलिस की यूनिफार्म में पुतलों को कई जगहों पर लगाया जा रहा है जिनकी पोजीशन हर 2 घंटे पर बदली जाएगी और पुतले की जगह असली पुलिस वाले ले लेंगे जिससे लोगों को ये पता न चले कि कब असली पुलिस खड़ी है और कब नकली पुलिस.