बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में एक महिला पर पालतू कुत्ते के हमले का मामला सामने आया है. घटना 26 जनवरी की है और इसका सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना टीचर्स कॉलोनी, एचएसआर लेआउट में हुई, जब महिला सुबह की सैर के लिए घर से बाहर निकली थीं. लगभग सुबह 6:54 बजे, उनके घर के ठीक सामने पालतू कुत्ते ने अचानक उन पर हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक, कुत्ते ने बिना किसी उकसावे के महिला को निशाना बनाते हुए उनकी गरदन पर काटा.
जब एक शख्स महिला की मदद के लिए वहां पहुंचा, तो कुत्ते ने उस पर भी हमला कर दिया. हमले में महिला के चेहरे, हाथ और पैरों पर चोटें आई हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि यह कुत्ता अमरेश रेड्डी नामक व्यक्ति का है. घटना के बाद पीड़िता के पति ने एचएसआर लेआउट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कुत्ते के मालिक की लापरवाही के कारण यह घटना होने का आरोप लगाया गया है. सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पालतू जानवरों की सुरक्षा और जिम्मेदारी को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं.