Bengaluru Cafe Blast:बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफ़े ब्लास्ट के मामले में NIA ने दो आरोपियों की सूचना देने पर 10-10 लाख का इनाम रखा है. ये दो आरोपी हैं मुस्सविर हुसैन शाज़िब और अब्दुल मतीन अहमद. NIA ने दोनों आरोपियों की तस्वीरें भी जारी की हैं. मुस्सविर पर रामेश्वरम कैफ़े में बम रखने का आरोप है और अब्दुल मतीन पर साज़िश रचने का आरोप है. ये दोनों 2020 के आतंकवाद के एक मामले में पहले ही वांटेड हैं. NIA ने इसी मामले में 28 मार्च को मुज़म्मिल शरीफ़ नाम के आरोपी को गिरफ़्तार किया था. बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफ़े में 1 मार्च को हुए धमाके में 10 लोग घायल हुए थे.