Rameshwaram Cafe में ब्लास्ट करने वाले कि हुई पहचान, एक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फ़रार

  • 3:14
  • प्रकाशित: मार्च 29, 2024
Karnataka Cafe Blast Updates: 1 मार्च को बेंगलुरु (Bengaluru) के रामेश्वरम कैफ़े में हुए ब्लास्ट को अंजाम देने वाला आतंकीकी पहचान मुसावीर शाजीब हुसैन (Mussavir Hussain) के तौर पर हुई है। एक साजिशकर्ता मुज़म्मिल शरीफ को NIA ने गिरफ्तार किया है। इस धामाके को अंजाम देने में मुसव्विर की मदद कर रहा था अब्दुल मतीन  जिसपर NIA ने 3 लाख रुपिय का इनाम 4 साल पहले घोषित किया था। ये सभी कर्णाटका के  शिवमोग्गा मॉड्यूल से जुड़े है ।