बेंगलुरु में बड़ा हादसा हो गया है. बाबूसापल्या इलाके में भारी बारिश के बीच आज एक 7 मंज़िला निर्माणाधीन इमारत ढह गई है. इस हादसे में एक मज़दूर की मौत हो गई है, क़रीब 10 मजदूरों के वहां फंसे होने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना ऐसे समय में हुई जब शहर में भारी बारिश जारी है. आपातकालीन विभाग के दो बचाव वाहन को राहत कार्य में लगाए गए हैं. बचाव दल पूर्वी बेंगलुरु के बाबुसापाल्या पहुंच गए हैं. यहां मलबे को हटाने और फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं. अब तक तीन लोगों को बचाया भी जा चुका है. बताया जा रहा है कि इस इमारत के लिए सिर्फ़ 4 मंज़िल की इजाज़त थी लेकिन बावजूद इसके बाक़ी के फ्लोर बनाने का काम किया जा रहा था.