Top National News Of March 16: Bumber Thakur | Ranya Rao Latest News | Aurangzeb Controversy

  • 3:12
  • प्रकाशित: मार्च 16, 2025

Bumber Thakur News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर हमले की जांच के लिए SIT टीम का गठन कर दिया गया है... वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा है कि कुछ साक्ष्य मिले हैं उसके आधार पर गिरफ्तारी हुई है... और अब जल्द पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी. Ranya Rao Latest News: गोल्ड स्मगलिंग केस में पकड़ी गईं अभिनेत्री रन्या राव ने आरोप लगाया है कि उन्हें हिरासत में टॉर्चर किया गया...उन्होंने कहा कि न तो खाना दिया गया और न ही सोने दिया गया...एडीजी को लिखी चिट्ठी में उन्होंने कहा कि दस्तावेजों पर जबरदस्ती दस्तखत करवाए गए...साथ ही पिता की पहचान को सार्वजनिक करने की धमकी भी दी गई. Aurangzeb Controversyमहाराष्ट्र की सियासत में औरंगजेब का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है... अब पूर्व विधायक और धर्मवीर संभाजी महाराज प्रतिष्ठान के अध्यक्ष मिलिंद रमाकांत एकबोटे ने औरंगजेब की कब्र को नष्ट करने की चेतावनी दी है... जिसके बाद खुल्ताबाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है... साथ ही यहां तमाम सुरक्षा इंतजाम भी किए गए हैं...

संबंधित वीडियो