पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election) के लिए शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने सूची जारी कर दी है. ममता बनर्जी ने केवल नंदीग्राम (Nandigram) से ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपनी परंपरागत भवानीपुर सीट (Bhawanipur Seat) से सोभनदेब चट्टोपाध्याय (Sobhandeb Chattopadhyay) को टिकट दिया है. क्रिकेटर मनोज तिवारी (Cricketer Manoj Tiwari) शिवपुर से चुनाव लड़ेंगे. टीएमसी पश्चिम बंगाल से 291 सीटों से चुनाव लड़ेगी, जबकि दार्जिलिंग की तीन सीटों को सहयोगी दलों के लिए छोड़ दी गई है. टीएमसी ने 50 महिलाओं 42 मुसलमानों और 79 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. इस बार 27 से 28 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया गया है. वित्त मंत्री अमित मित्रा की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वो चुनाव नहीं लड़ेंगे.