भारत में छोटी स्पोर्ट्स बाइक की फ़ेहरिस्त में एक नई बाइक जुड़ी है, इटैलियन मोटरसाइकिल कंपनी बेनेली की नई पेशकश TNT 25। यह 250 सीसी की बाइक है, जिसकी ताक़त है 28 बीएचपी की और टॉर्क 21.61 एनएम का। दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और प्रीमियम में आने वाली TNT 25 की एक्स शोरूम क़ीमत लगभग 1 लाख 70 हज़ार रुपये है।