बरसाने और नंदगांव की लट्ठमार होली के साथ ही आज वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में होली की विशेष पूजा-अर्चना हो रही है. सुबह से ही यहां भक्तों का आना शुरू हो गया है. प्रशासन ने तमाम तैयारियों के साथ सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं. कल नंदगांव में लट्ठमार होली खेली गई थी. नंदगांव के लट्ठमार चौक पर हुरियारिनों ने बरसाना के हुरियारों पर लट्ठ बरसाए. नंदगांव और बरससाने में लट्ठमार होली की पारंपरिक मान्यता है. जिसे आज भी उसी उत्साह के साथ निभाया जाता है.