Bareilly Violence Row: बरेली में हालिया हिंसक घटनाओं के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। उन लोगों के खिलाफ जिन्होंने कानून को हाथ में लिया, सख्त कार्रवाई की जा रही है — कुछ पर गुंडा एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा धाराओं (NSA) के तहत मामला उठाया जा रहा है। मौलाना तौकीर भी हिंसा के मामले में निशाने पर हैं और जेल में चल रही जांच के दौरान उन पर और धाराएँ लगाने की तैयारी बताई जा रही है। सीएम योगी ने स्पष्ट किया है कि चाहे अपराधियों का कितना भी रसूख हो, कानून अपना काम करेगा। प्रशासन ने कहा है कि माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होगी और जिन लोगों ने माहौल बिगाड़ने में साथ दिया, उन पर भी कड़ी कार्रवाई के इरादे हैं। इस वीडियो में हम घटनाक्रम, पीड़ितों की स्थिति, पुलिस-प्रशासन की प्रतिक्रिया और आगे की संभावित कानूनी कार्रवाई की पूरी जानकारी देंगे।